थानों के हर कोनों में लगेंगे सीसी टीवी कैमरे, कार्यपालिक दण्डाधिकारी करेंगे निगरानी

बिलासपुर. बिलासपुर संभाग के सभी थानों के हर कोनोें में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे और कार्यपालिक दण्डाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय ओव्हर साईट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार थानों में लगाये गये सीसी टीवी 24 घंटे चलेंगे और कैमरे में रिकार्ड गतिविधियों की निरंतर मानिटरिंग होगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में इसकी समीक्षा होगी।

मानवाधिकार का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है, यह देखना इसका उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के रिकार्ड को एक साल तक अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखना होगा। संभाग के 101 थाने और चैकियों में 1657 उच्च क्षमता वाले स्टोरेज डिवाईस सीसी टीवी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे कार्यवाही की जायेगी। रिकार्डिंग पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारी और थाने में टीवी स्क्रीन की व्यवस्था होगी। संबंधित क्षेत्र के कार्यपालिक दण्डाधिकारी से इसका पाक्षिक प्रतिवेदन लिया जायेगा। कार्यपालिक दण्डाधिकारी सी.सी. टी.वी. कैमरे ठीक से काम कर रहे है या नहीं इसका हर माह निरीक्षण करेंगे। कैमरों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा और पंजी संधारित की जायेगी। बैठक में सुझाव दिया गया कि संभाग के विभिन्न थानों में 438 सीसी कैमरे लगे हुए हैं। जिनकी क्षमता कम है, वहां भी उच्च क्षमता वाले सीसी कैमरा लगाया जाये। रिकार्डिंग की माॅनिटरिंग के लिए हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी करने कहा गया।

संभागायुक्त ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार ओव्हर साईट कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की बैठक हर तीन माह में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी के साथ-साथ संभाग के सभी जिलों में भी यह कमेटी गठित की जायेगी। जिसमें संबंधित जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत शामिल होंगे। बैठक में जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान, जांजगीर की अध्यक्ष श्रीमती अनिता चन्द्राकर, कोरबा अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर और मुंगेली अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चन्द्राकर, रायगढ़ के अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, कलेक्टर बिलासपुर डाॅ. सारांश मित्तर, जांजगीर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, रायगढ़ कलेक्टर श्री भीमसिंह, कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, मुंगेली कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही जिले की कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने की विभिन्न कार्यों की समीक्षा : संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं और कानूनी व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में आईजी पुलिस श्री रतनलाल डांगी भी उपस्थित थे। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभाग में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। व्ही.आई.पी. दौरे के समय, अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था निरंतर बनी रहे। यातायात की समस्या को लेकर आम आदमी को होने वाली परेशानी को देखते हुए इस पर सर्वोच्च प्राथमिकता से व्यवस्था बनाएं। दुर्घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास हो। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से संबंधित अत्याचार के प्रकरणों में क्षतिपूर्ति मुआवजा वितरण की समीक्षा करें, देखें की ऐसे प्रकरण लंबित न रहें। इसके लिए लोक अभियोजक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी के साथ कलेक्टर और एसपी नियमित बैठक करें। विवचेना के दौरान जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी समस्या आती है, इसका भी निराकरण होना चाहिए। राजनैतिक व्यक्तियों पर पुलिस में दर्ज मामलों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। संभाग के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों में शत्प्रतिशत गौठान निर्माण की समीक्षा की। जगह को लेकर आ रही समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। गौठानों में पैरा संग्रहण, गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी, गौठानों में स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियां, गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने के संबंध में निर्देश दिए गए। गोबर खरीदी का एक-एक हिसाब रखने और इसका आडिट भी कराने कहा। उन्होंने कि गोबर खरीदी की निगरानी के लिए गौठान समिति को जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने गौठानों में फलोद्यान विकसित करने, बकरी पालन और मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता देने कहा। बैठक में कलेक्टर बिलासपुर डाॅ. सारांश मित्तर, जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार, रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह, कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, मुंगेली कलेक्टर पी.एस. एल्मा, गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही जिले की कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!