दक्षिण कोरिया ने ‘लीफलेट वॉर’ में किम जोंग की पत्नी को बनाया निशाना, भड़का उत्तर कोरिया


प्योंगयांग. उत्तर कोरिया (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के बीच शुरू हुई ‘लीफलेट वॉर’ बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है. रूसी राजदूत के अनुसार, ‘पत्रक में किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) के ‘गंदे, घृणित’ चित्रण से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से आरोप लगा रहा है कि दक्षिण कोरिया किम जोंग उन के खिलाफ अभियान के तहत सीमा पर गुब्बारों द्वारा पर्चे गिरा रहा है, ताकि उनके विरुद्ध लोगों को भड़काया जा सके.

नाराज उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी को सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है, साथ ही सीमा पर लाउडस्पीकर फिर से लगाये जा रहे हैं. उत्तर कोरिया में तैनात रूसी राजदूत अलेक्जेंडर मात्सगोरा (Alexander Matsegora) ने हाल ही में एक रूसी समाचार एजेंसी को बताया था कि दक्षिण कोरिया द्वारा गिराए जा रहे पत्रक संवेदनशील मुद्दा बन गए हैं और उससे उत्तर कोरिया में अपने पड़ोसी के प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है. मालूम हो कि रूस उत्तर कोरिया का एक प्रमुख सहयोगी है, और मात्सगोरा यहां सबसे लंबे समय तक रहने वाले रूसी राजदूतों में से एक हैं.

मात्सगोरा ने 29 जून को रूस की TASS समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा, ‘पत्रकों में तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ अपमानजनक और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोटो को भी बेहद घटिया तरीके से संपादित करके लगाया गया है’. बीच में ऐसी खबरें आई रही थीं कि उत्तर कोरिया के तानाशाह की बहन को सत्ता संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन मात्सगोरा ने इससे इंकार किया है. उनका कहना है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.

तानाशाह की बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) उनके प्रमुख सलाहकारों में से एक है. कहा जाता है कि किम यो जोंग की सलाह पर ही तानाशाह ने केयसोंग शहर स्थित उस ऑफिस को बम से उड़ा दिया था, जो दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!