दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 25 स्टेशनों में कुम्हारों द्वारा निर्मित कुल्हड़ में चाय सर्व करने की प्रक्रिया शुरू

बिलासपुर. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे बोर्ड ने भारत के 400 रेलवे स्टेशनों पर चाय, लस्सी आदि बेचने के लिए मिट्टी के कुल्हड़ व गिलास, प्लेट आदि का इस्तेमाल करने का निर्देश जारी किया है । भारतीय रेल इस अनूठी व्यवस्था को गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर 02 अक्टूबर, 2019 से प्रारम्भ करने की जा रही है | इस आशय के आदेशा प्राप्त होते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी अपने रेलवे यात्रियों को अब मिट्टी की सोंधी-सोंधी खुशबू के साथ चाय की चुस्कियों का मज़ा देने के कार्य पर अमल करने जा रही है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी 02 अक्टूबर, 2019 से अपने तीनोंमंडल के चिन्हित 25 स्टेशनों पर अब मिट्टी की सोंधी-सोंधी खुशबू के साथ चाय परोसने की व्यवस्था कर रही है | इससे न सिर्फ पर्यावरण के संरक्षण के कार्य को बढ़ावा मिलेगी वरन स्थानीय कुम्हारों एवं स्थानीय टेराकोटा से जुड़े लोगों को भी आर्थिक लाभ मिल सकेगा एवं प्लास्टिक के कपों से होने वाली स्वास्थ जनक  परेशानी से भी बचा जा सकेगा | इस क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों के बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल के 25 स्टेशन इस सुविधा को प्रारंभ करने के लिए चिन्हित करते हुए इन मंडलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को खानपान नीति के अंतर्गत स्टेशनों पर सिर्फ मिट्टी के बर्तनों का ही उपयोग करने का निर्देश दिया है एवं इस पर तुरंत अमल करने की हिदायत दी है |
इस कड़ी में बिलासपुर मंडल के : बिलासपुर, रायगढ़, चम्पा, कोरबा, अम्भिकापुर, शहडोल, पेंड्रारोड़, उमरिया, करगीरोड़, ब्रिजराजानगरएवं उसलापुर को चिन्हित किया गया है |
रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा, बिल्हा एवं बालोद स्टेशन को चुना गया है 
नागपुर मंडल के अंतर्गत राजनांदगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंदारारोड़, इतवारी, छीन्दवाडा, एवं बालाघाट स्टेशनों को रेलवे द्वारा कुल्हड़ एवं मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने की नई व्यवस्था हेतु चुना गया है । दिनांक 01 अक्तूबर, 2019 से डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर कुल्हड़ पर चाय सर्व करना शुरू कर दी गयी है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!