दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विकास यात्रा पर एक सिंहावलोकन


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, लदान के क्षेत्र में, आय अर्जन में, यात्री सुविधा प्रदान करने में हो या राष्ट्रीय स्तर के बड़े बड़े सफल आयोजन करने आदि हो सभी क्षेत्र में अपनी स्थापना के बाद से बिलासपुर जोन पूरे भारतीय रेल में अपनी अलग ही पहचान बनाई है | अपने सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास एवं मेहनत की बदौलत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 23000 करोड़ से ज्यादा सकल आय अर्जित करने वाला एक मात्र जोन होने का गौरव हासिल प्राप्त किया है | हमें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में 194 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य दिया गया जिसमें हमने दिसम्बर तक 125 मिलियन टन लोडिंग कर ली है एवं हमने वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिसम्बर तक लगभग 8 करोड़ 98 लाख यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य  तक पहुंचाया है ।

अधोसंरचना का विकास :  अधोसंरचना के और अधिक विकसित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक कुल 112 किलोमीटर नए सेक्शन की कमीशन कर इस पर रेल परिवहन शुरू किया है । साथ ही साथ 118 किलोमीटर से भी अधिक रेल लाइनों को विद्युतीकरण किया गया, साथ ही दोहरीकारण, तीहरीकरण, एवं चौथीलाइन के कैया भी प्रगति पर है |

यात्री सुविधा का विकास : यात्री सुविधाओं का निरंतर विकास की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने  2019 के दिसंबर माह तक कुल 26 नए फुतोवर ब्रिज का निर्माण किया | 22 स्टेशनों में प्लेटफार्म की ऊँचाई बढ़ाई गयी तथा 14 स्टेशनों की प्लेटफार्म की लम्बाई गयी | हमने दिसंबर माह तक महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हमने 12 लिफ्ट तथा 12 स्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई है । इसके अलावा 12 Escalators एवं 16 Lifts और लगाये जायेंगे । यात्रा के दौरान स्टेशनों में रेल यात्रियों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हमारी रेलवे में अब तक 144 स्टेशनों पर High Speed Wi-fi की सुविधा दी गई है ।  रेल मदद App, Helpline No. 139 तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यात्री शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है । पर्यावरण संरक्षण की दृष्टी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल परिवहन में उर्जा की किफायत के अलावा Renewable Energy का इस्तेमाल और Solar Project को भी काफी बढ़ावा दिया है |

रेल यात्रियों की सुविधा के साथ– साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कल्याण के तहत इस वर्ष अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, स्काउट एंड गाइडस का 19वां अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट एवं अंतर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मेडिकल विभाग की मेजबानी में राष्ट्रीय स्तर के ई.एन.टी. कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने हिस्सा लिया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । हमारे रेलवे की महिला पावर लिफ्टर जे. रामा लक्ष्मी ने अखिल भारतीय रेलवे प्रतियोगिता में एवं अभिलाष सक्सेना ने World Railway Athletics में स्वर्ण पदक हासिल कर इस रेलवे का नाम रौशन किया है ।

संरक्षा की दृष्टी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्राड गेज में अब कोई भी Unmanned Level Crossing नहीं बची है । Manned LC Gates को बंद करने के लिए भी तेजी से कार्य करते हुए  Road Over Bridge/ Road Under Bridge का निर्माण कर इस वर्ष दिसंबर तक कुल 21 Manned LC Gates को बंद किया गया है । इसके साथ ही साथ भिलाई मार्शलिंग यार्ड के 2 मेकेनिकल लीवर फ्रेम को आधुनिक सिग्नल प्रणाली में परिवर्तित किया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!