दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई 827 अतिरिक्त कोच
बिलासपुर.एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित एवं किफायती रूप से आने जाने का साधन भारतीय रेल से अच्छा कोई भी दूसरा विकल्प नही है। यही कारण है कि बच्चों के छुट्टी के मौसम में विशेष कर अप्रेल से जून तक का समय ट्रेनों में काफी भीड. रहती है। इस लिए बर्थ के आरक्षण लोग बहुत पहले से करा कर अपना सफर तय करते है। परंतु कभी कभी अचानक यात्रा करने की बाध्यता भी आ पड़ती है, इसी परेशानी को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा प्रतिदिन किसी न किसी यात्री गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाई जाती है। ताकि भीड़ कम हो सके और प्रतीक्षा सूची के यात्री को भी बर्थ प्राप्त हो सकें। सभी गाडियों में लाखों की संख्या में यात्रीगण अपने दैनिक कार्यो के कारण एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए सफर करते है, जिनके लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा के साथ-साथ अनेक विशेष गाडियों का भी परिचालन की जाती है। अधिक से अधिक यात्री अपनी यात्रा कर सके इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न गाडियों में प्रतिमाह विभिन्न प्रकार के कोचों की सुविधा प्रदान की जा रही है। मार्च 19 से दिसम्बर 2019 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीनों रेल मंडलो की गाडियों में विभिन्न प्रकार के 3282 अतिरिक्त कोच के रूप में लगाया गया है। तथा अतिरिक्त कोच की सुविधा के रूप में नवम्बर एवं दिसम्बर, 2019 में 827 अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की है।
प्रभावित होने वाली गाड़ियां:-
1. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सह-पैसेंजर रद्द रहेगी।
2. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सह-पैसेंजर रद्द रहेगी।
3. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल-कटनी-शहडोल के बीच रद्द रहेगी।
4. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के बीच रद्द रहेगी।
5. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58221/58222 चिरमिरी-चंदियारोड-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल-चंदियारोड-शहडोल के बीच रद्द रहेगी।
6. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
7. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
8. 31 मार्च 2020 तक प्रत्येक शनिवार को गाडी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
9. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 51755 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरिमिरी से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।