दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे महिला कर्मचारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया

बिलासपुर. विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के न्यू रेल क्लब में महिला कर्मचारियों के लिए महिला शक्तिकरण-‘‘भारतीय समाज में महिलाओं की आवश्यकता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। विश्व महिला दिवस जोनल मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलो में अलग-अलग कार्यक्रम एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। न्यू रेल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, श्रीमति इंदिरा बनर्जी, जोनल सेक्रो अध्यक्षा, प्रमुख्य मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर चौहान, श्री एस.के.गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, श्री अलोक सहाय, मंडन रेल प्रबंधक/बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलव, सचिव महाप्रबंधक श्री हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन सहित रेलवे महिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आरपीएफ महिला कर्मचारी उपस्थित थी। महिला शक्तिकरण-‘‘भारतीय समाज में महिलाओं की आवश्यकता और एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता पर‘‘ के विषय पर श्रीमती सुनिता द्विवेदी, डॉ. मोहन गुप्ता चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. सी के. दास, हदय रोग विशेषज्ञ/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्रीमति नौशिका अफरीन अली, उच्च न्यायालय अधिवक्ता सहित सभी ने इस दौरान महिलाओं के लिए भारतीय समाज में महिलाओं की आवश्यकता और एवं स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। अपने संबोधन में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दिनांक 08 मार्च, 2020 को विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए एक सम्मान का दिन है जब इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी वर्तमान में 3175 महिलाएं कार्यरत है। जोनल सेक्रो अध्यक्षा के द्वारा भी इस महिला दिवस के कार्यक्रम में कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका, योगदान एवं मान-सम्मान से संबंधित मुद्दो पर प्रकाश डाला गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दपूमरे में कार्यरत महिला रेल सुरक्षा बल को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 10 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला रेल कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!