दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने किया सेक्रसा स्टेडियम में पूर्णतः वातानुकूलित जिम का शुभारंभ
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सेक्रसा स्टेडियम में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा पूर्णतः वातानुकूलित जिम का शुभारम्भ किया गया। इस जिम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक फिटनेस के साथ ही मानसिक शक्ति को और उन्नत करना है। जिम के शुभारंभ के साथ ही महाप्रबंधक ने तीरंदाजी के खिलाड़ियों की सुविधा एवम् उनके अभ्यास हेतु आर्चरी के नए साजो सामान उपलब्ध कराया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीरंदाज पलटन हांसदा, शिवनाथ नागेसिया, मंजुदा सोय आदि खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने देश के साथ साथ इस रेलवे का नाम रौशन किया है ।
महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि अपने दिन प्रति दिन के कार्यों के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक व्यायाम आवश्यक है, जिससे मन और तन स्वस्थ रहता है तथा कार्य में भी एकाग्रता बनी रहती है। इस संदर्भ में जिम सबसे सुलभ जगह है जहां एक साथ कई प्रकार की शारीरिक व्यायाम की जा सकती है। तीरंदाजी के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि तीरंदाजी में एकाग्रता सर्वाधिक आवश्यक है। यही नहीं किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए यह आवश्यक शर्त है । इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी की अध्यक्ष एवम् सदस्य, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवम् खिलाड़ी, अपर महप्रबंधक, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।