दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में फिट इंडिया साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन


बिलासपुर.  रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, दिल्ली के मार्गदर्शन में सेक्रसा/S-ADAA/बिलासपुर द्वारा “फिट इंडिया साइक्लोथॉन (Fit India Cyclothon)” अभियान का आयोजन आज दिनांक 16 दिसम्बर, 2020 को किया गया, जिसका थीम ‘फिटनेस का डोज़-आधा घंटा रोज’ था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक/द्पूमरे के कर कमलों द्वारा झंडा दिखाकर किया गया ।

द्पूमरे खेल संघ (सेक्रसा) के द्पूमरे एडवेंचर एक्टिविटिस एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा आयोजित इस अभियान में अपर महाप्रबंधक/द्पूमरे, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक, मुख्य सामग्री प्रबन्धक –II  एवम्‌ अन्य माननीय अधिकारीगण के साथ द्पूमरे खेल संघ (सेक्रसा), बिलासपुर के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन जी एम आफिस से शुरु होकर जगमल चौक, अपोलो चौक, महामाया चौक, नेहरु चौक, वेयर हाउस चौक, जरहभाठा चौक, तारबाहर  चौक होते हुए सेक्रसा क्रिकेट ग्राउंड में समापन हुआ । उक्त अभियान में बिलासपुर शहर के अंतर्गत 20 कि.मी. साइकल चलाकर लगभग 55-60 प्रतिभगियों द्वारा शहर भ्रमण किया गया एवम शहरवासियों को इस अभियान के बारे में जागरुक किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । कोरोना काल के समय में शरीर का स्वास्थ्य अनुकूल बना रहे । इस दृष्टि से सेक्रसा मैदान में क्रिकेट का अभ्यास करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!