दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में एक्रूअल एकाउटिंग सिस्टम लागू करने पर एक बैठक का आयोजन

बिलासपुर.भारतीय रेल में लेखा सुधारीकरण प्रक्रिया के दौर में एक्रूअल एकाउटिंग सिस्टम  (Accrual Accounting System) एक उन्नत प्रक्रिया है । इस प्रक्रिया को सारे भारत वर्ष में महीने सितम्बर 2019 से चालू करने के लिए रेलवे बोर्ड से सभी क्षेत्रीय रेलवे में सवंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस कड़ी में लेखा सुधारीकरण शाखा / रेलवे बोर्ड से उप मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री जे॰एल॰वांखड़े, तथा श्री सुधीर कुमार ,वरिष्ठ सहायक वित्त सलाहकार, दक्षिण पूर्व  मध्य रेलवे, के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण करने हेतु दिनांक 19.08.2019 से 21.08.2019 तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्री दीपक खैरहा, विसमुलेधि (वित्त व बजट)  के उद्बोधन से किया गया । इस शिविर में उप-विसमुलेधि(सा), उप-विसमुलेधि(वित्त व बजट), तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट की गरिमामय उपस्थिति सभी सहभागीयों का उत्साह बर्धन किया तथा इसके कुछ प्रमुख लाभों पर रौशनी डाली।वाणिज्यिक लेखांकन प्रणाली अपनाने से रेलवे का सही लेखा- जोखा सार्वजनिक स्तर पर प्रदर्शित होग, रेलवे का स्थाई व अस्थाई सम्पत्ति का सही मूल्यांकन और पंजीकरण हो सकेगा, तथा प्रावधान और आकस्मिक देयताएं का सही आकलन किया जा सकेगा । निर्धारित अवधि में सही वित्तीय आंकड़ों, लाभ और हानि विवरण, तुलन पत्र के द्वारा प्रशासनिक निर्णय लेने में मददगार हो सकेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!