दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के दो कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से दो रेल कर्मचारी सेवानिवृत हुए । इस सेवानिवृत कार्यक्रम मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी ।
आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग के श्री जी. वेकट राव, दफ़तरी, मेडिकल विभाग से श्री रामायण लाल, ओस्पिटल अटैंट सेवानिवृत हुए ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार पर आयोजित एक सादे समारोह में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को बन्दोबस्त राशि का भुगतान चेक प्रदान किया गया । विदाई समारोह के इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक श्री सी. एन. पिपरिकर, मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) श्रीमति दर्शनिता अहलुवालिया, सचिव श्री हिमांशु जैन, उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री रविश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगन तथा एवं बड़ी संख्या में सहकर्मी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।