दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता पखवाडा के चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन के दौरान अनेक कार्यक्रमो का आयोजन

बिलासपुर.भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत” के तहत स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा का दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता -पखवाडा दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन के तहत आज दिनांक 19 सितम्बर, 2019 को स्वच्छ स्टेशन थीम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मण्डल में इस थीम के अंतर्गत चौथे दिन रेल्वे स्टेशनों में स्वच्छता अभियान को आगे बढाया जा रहा है । इस थीम के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान यात्रियों से भी स्वच्छता के लिए अपील की गयी, अतिरिक्त डस्टबीन रखे गये, इस प्रकार समस्त रेलवे स्टेशनों पर विशेषकर A एवं A1 स्टेशनों पर उद्घोषणा, विज्ञापन, फिल्मों एवं पोस्टर, नाटक के माध्यम से स्टेशन पर उपस्थित कार्यालयों पर कार्मचारियों के द्वारा जागरूकता फैलाई गयी । ट्रेनों में भी सफाई के लिए जागरूकता फैलाई गई । जनता से सफाई के बारे में राय ली गई व उनके शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वच्छता को सुनिध्चित करने का आवान किया गया ।
19 सितम्बर 2019 को स्वच्छ थीम पर बिलासपुर स्टेशन में वित सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी श्री दीपक खैरहा, चांपा स्टेशन में उप-मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएम) श्री के.व्ही.आर मूर्ति एवं रायगढ स्टेशन में मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री पी.बी.के.मेश्राम के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षण किया गया। प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, रिटायरिंग रूम, डॉरमेटरी, केटरिंग स्टॉल के साथ ही साथ हाइड्रेन्ड पाइप आदि का निरीक्षण कर पूरे स्टेशन परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान सफाई में उपयोग होने वाली मशीनों, डस्टबीनों एवं सामानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई । निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई की गई। साथ ही कचरों का निष्पादन किया गया तथा 20 नग डस्टबीन सफाई ठेकेदार द्वारा डोनेट किया गया। इस दौरान पटरियों में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई ।
इसके अलावा स्वच्छ स्टेशन थीम पर बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही यात्रियों को कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने से संबंधित पम्पलेट एवं बैनर लगाकर स्वच्छता जागरूकता के लिए आग्रह किया गया। सभी स्टेशनों में र्प्याप्त मात्रा में डस्टबीन का प्रावधान किया गया। गाडियों में यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित कर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए स्वच्छता में भागीदारी करने का आग्रह भी किया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल मे आज रायपुर रेल मंडल के रायपुर, दुर्ग, भाटापारा सहित अन्य स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसमें स्टेशन परिसर में साफ.सफाई के लिए उपयोग में आने वाली मशीनों, उपकरणों, साधन .संसाधनों का प्रदर्शन यात्रियों के लिए किया गया । साथ ही सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले वाशिंग लिक्विड्स, स्टाफ की सुरक्षा के लिए हैंड ग्लोव्स, मास्क आदि की सुनिश्चितता भी की गई रायपुर एंड दुर्ग स्टेशनों पर सभी सफाई कर्मियों ने मिलकर एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जिसमें सभी प्लेटफार्म पर घूम कर उन्होंने यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से समझाइश दी एवं उन्हें स्टेशनों पर उपलब्ध डस्टबिन का उपयोग करें । गीले एवं सूखे कचरे को अलग.अलग डस्टबिन में डालें स्टेशन परिसरों की स्वच्छता बनाए रखने में यात्रियों का सहयोग बहुत ही अपेक्षित है । रायपुर स्टेशन पर प्रत्येक प्लेटफार्म स्टेशन परिसर सहित लगभग 250 से 300 नीले . हरे रंग के डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं जिसका यात्री इस्तेमाल कर रहे हैं । स्टेशनों पर डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई साथ ही पुराने इन खराब डस्टबिनो को बदला गया ।
इसी प्रकार आज नागपुर रेल मण्डल के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव स्टेशन मे श्री एस.के. सोलंकी, चीफ़ सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर एवं गोंदिया रेल्वे स्टेशन में डॉ.एस. राहा के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षण किया गया। रिटायरिंग रूम, डॉरमेटरी, केटरिंग स्टॉल के साथ ही साथ हाइड्रेन्ड पाइप आदि का निरीक्षण कर पूरे स्टेशन परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान सफाई में उपयोग होने वाली मशीनों, डस्टबीनों एवं सामानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई । निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई की गई। साथ ही कचरों का निष्पादन किया गया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 20 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे । दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी ।