दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गांधी जी की जयंती के अवसर पर श्रमदान किया किया गया

बिलासपुर. भारतीय रेलवे में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है । जिससे के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलो के बिभिन्न कार्यालयों में भी विभिन्न प्रकार जैसे प्लास्टिक के उपयोग नकारने एवं सफाई को अपने स्वभाव ने उतारने की शपथ दिलाई सहित अनेक कार्यकंम आयोजित किये गए है।
इस आयोजन के तहत सुबह स्कूली बच्चों एवं स्काउट एवं गाईड के सदस्यों के द्वारा रेलवे के कालोनियों में प्रभात फेरी निकाला गया एवं इस प्रभात फेरी के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग को बंद करते हुए इस पृथ्वी को बचाने का सन्देश कालोनी-कालोनी घूम-घूम कर दिया गया ।
मुख कार्यक्रम के तहत सुबह 10.00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा मुख्यालय भवन के प्रागंण में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता माहत्मा गॉधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा स्वच्छता से संबंधित एवं प्लास्टिक के उपयोग नकारने से सम्बंधित शपथ दिलाये । इस दौरान स्कूली छोटे बच्चो द्वारा संगीत के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित एवं प्लास्टिक के उपयोग बंद करने के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । इसके बाद महाप्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित विजेता विभागों को रनिंग शील्ड प्रदान किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी के द्वारा स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने महात्मा गांधी जी के द्वारा चरखा चलाते हुए एक मैटलिक भित्ती चित्र का अनावरण किया एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में लगाए गए प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन का भी शुभारम्भ किया | बिलासपुर प्लेट फ़ार्म पर ही महाप्रबंधक के द्वारा यात्रियों के मध्य कपडे के बने थैले का वितरण करते हुए प्लास्टिक के बैक के उपयोग को बंद करने का सन्देश दिया । इस प्रकार पर्यावरण संरक्षण में एक जागरूकता लाने हेतु महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्वारा डिस्टिक स्टोर डिप्पों, बिलासपुर में 100 अधिक पोधे लगाए गए ।
बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सफाई करने वाले 20 स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया एवं VIP गेट पर के दीवार पर छात्तिस्गर की संस्कृतियों से सराबोर एक एक मैटलिक भित्ती चित्र का भी अनावरण किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी के द्वारा 12.00 बजे सभी विभागाध्यक्षों के साथ निर्माण कार्यालय के प्रांगन पर श्रमदान किया तथा कार्यालय पहुचकर महाप्रबंधक नें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय की स्वच्छता का निरीक्षण किया ।