दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया

बिलासपुर. भारत में नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना 1962 की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य देश में किसी भी आपात स्थिति एवं संकट के समय सामने आकर जन धन की हानि को कम करना, औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन बनाए रखना एवं जनता का मनोबल बनाए रखना है । रेलवे में नागरिक सुरक्षा संगठन की अहमियत और भी बढ़ जाती है क्योंकि जरूरी सामानों एवं रसद पहुंचाने में रेलवे एक अहम् भूमिका निभाती है एवं आपदा एवं दुर्घटना की स्थिति में राहत कार्यों में नागरिक सुरक्षा संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
इसी कड़ी में 6 दिसंबर, 2019 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय, बिलासपुर में अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा संगठन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय में झंडा फहराया गया एवं तत्पचात बिलासपुर मंडल के वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप के द्वारा महानिदेशक, अग्नि सेवक, नागरिक एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय, भारत सरकार का संदेश स्वयंसेवकों/अनुदेशको के बीच पढकर दोहराया गया ।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सा.) एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री साकेत रंजन ने नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की संख्या लगभग 5.38 लाख है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगभग 400 स्वयंसेवक नागरिक सुरक्षा हेतु पंजीकृत है । इन स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय है । उन्होने हर्ष व्यक्त किया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा टीम में अनेक स्वयंसेवकों है जो किसी भी आपदा की स्थिति से निबटने में निपूण है । आगे उन्होने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा संगठन आगे भी अपने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुये नागरिक सुरक्षा के motto ‘सर्व भूते हिते रतः’ को सर्वोपरि रखेंगे ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री विकास कश्यप, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी सहित बडी संख्या में स्वयंसेवकों/अनुदेशक उपस्थित थे ।