दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन


बिलासपुर. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 04 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इस संकट की घड़ी में एक दूसरे की मदद हेतु आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा प्राप्त हो रही है। इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं।
1.पहले दिन टाटानगर व राउरकेला के लिए SECR से 2 एसएलआर में 15 टन आवश्यक वस्तु निश्चित समय सारिणी के साथ चलने वाली  इस विशेष गाड़ी के साथ गंतव्य के लिए रवाना की गई।
2. इस कार्य में लगे लोगों से सोसिअल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन के सारे इंतजाम किया जा रहा है तथा स्थानीय प्रशासन से सहयोग लिया जा रहा है।
3. दुर्ग -छपरा – दुर्ग के मध्य दिनांक 11 अप्रैल को चलने वाली विशेष पार्सल ट्रेन के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इसके लिए  आवश्यक सामग्री की अग्रिम बुकिंग की जा रही है।
4. एक दूसरे की मदद हेतु टाटानगर, राउरकेला के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य  स्टेशनों में कोई भी व्यक्ति आवश्यक वस्तुओं की बुकिंग  कर सकता है। जिससे पार्सल सुविधा गतिशील बनेगी।
5. गाड़ियों के ठहराव वाले स्टेशनों के अलावा अन्य स्टेशनों में पार्सल सुविधा हेतु इच्छुक व्यक्ति निम्न नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
संपर्क सूत्र
मुख्यालय में 9752475973,
बिलासपुर मंडल में 7869964376,
रायपुर मंडल में 9752877995
नागपुर मंडल में 8600109149 इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!