दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के केन्द्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में नि:शुल्क पेस मेकर जांच शिविर


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के केन्द्रीय चिकित्सालय, बिलासपुर मे नि:शुल्क पेस मेकर जांच शिविर (20 वां शिविर) (रेल तथा गैर रेल मरीजोंके लिये)
• दिनांक : 14.02.2020 [शुक्रवार]
• समय : सुबह 9 बजेसे दोपहर 2 बजे तक
• स्थान : केन्द्रीय चिकित्सालय [द.पू.म.रेल] [इन डोर – आई.टी.यु.]
• नये मरीज अग्रीम पंजीकरन करा सकतें है इस नम्बर पर 07752 406711
• जिन मरीजोंके हार्ट मे पेस मेकर लगा हुआ  है वे इस शिविर का  लाभ उठाएं
• पुराने मरीज अपना रिकार्ड लेकर सीधे शिबिर मे पहुंच सकते हैं.
पेसमेकर ह्रुदय स्पन्दन धीमी हो जाने पर लगाया जाता है। इसे लगाने के बाद हर छह महीनेमे  या एक साल मे एकबार इसकी जांच होनि चाहिए।  ह्रुदय स्पन्दन का विश्लेसन तथा इसकी आवश्यक अनुसार पेस मेकर को रि-प्रोग्रामिंग करना एवं पेसमेकर की बैट्री लाइफ की जांच करना इस शिविर का उद्देश्य है। इस प्रकार के शिविर बिलासपुर रेल्वे  अस्पताल के कार्डीयोलोजी विभाग  द्वारा पिछले नौ साल से आयोजित किया जा रहा है। रेल्वे तथा गैर रेल्वे पेसमेकर के मरीजोंने इस शिविर का लाभ लेते आ रहे हैं। बिलासपुर तथा देश के किसी भी प्रांत से सभी पेसमेकर के मरीजोंसे इस शिविर का लाभ लेने का निवेदन है । बिलासपुर जैसे दूरदराज के इलाके मे इस प्रकार के शिविर का आयोजन भारत मे पहेली बार हुआ  है । यह शिबिर सम्पुर्ण निशुल्क है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!