दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे केंद्रीय अस्पताल में कोरोना के विषय पर सेमीनार


बिलासपुर. केंद्रीय अस्पताल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में दिनांक 03 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई जन-जागरण गतिविधियाँ चलाए है । स्वयं एवं  परिवार के सदस्यों और समाज की रक्षा के लिए एतियात के साथ शिक्षाप्रद सामग्री रेलवे स्टेशन, जीएम कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, निर्माण कार्यालय, रेलवे अस्पताल परिसर और रेलवे कॉलोनियों जैसे प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए गए । कोरोना वायरस से बचाव के सामान्य उपाय बताते हुए लगातार घोषणाओं के साथ लाउड स्पीकर से युक्त एक वाहन बिलासपुर के रेलवे कॉलोनियों में  चलाया जा रहा है।  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के सभी महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशनो मे बेनर एवं पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है, इसमें कोरोना से सम्बंधित समस्त सूचना के साथ प्रदर्शित पोस्टर भी कवर किया गया है ।   इसी कड़ी में दिनांक 05 मार्च 2020 को केंद्रीय अस्पताल, बिलासपुर संभाग के सभी डॉक्टरों के लिए एक सेमिनार और उपन्यास कोरोना वायरस के संक्रमण और इसके वैश्विक परिदृश्य पर केंद्रीय अस्पताल के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया था । डॉ. सी. के. दास, सीएमएस / व्यवस्थापक और चिकित्सक सह हृदय रोग विशेषज्ञ ने इस भयानक बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और अद्यतन जानकारी के साथ विषय प्रस्तुत किया । PCMD / SECR Dr. J. P. Upadhyay, MD/CH Dr. B.Chakrabarty, CMS/Bilaspur Dr.G.K.Chakraborty, Dy CMD/SECR Dr. B.Pradhan के साथ-साथ केंद्रीय अस्पताल के सभी डॉक्टरों की इस सेमिनार में सक्रिय भागीदारी रही थी ।

केंद्रीय अस्पताल में एक अलग वार्ड को अच्छी तरह से रखा गया है और इस तरह के किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है । परन्तु अभी डर जैसी परिस्थिति नहीं है। यह वायरस जनित रोग चीन देश से फैल रही है। आम तौर पर यह एक सर्दी, जुकाम, बुखार तथा खासीं वाली बीमारी जैसी है। परंतु रोकथाम के अभाव से यह तिब्र रूप ले सकता है। इस बीमारी का कोइ उचित उपचार नहीं होने के बजह से इस से बचाव जरूरी है।
आज दिनांक 06 मार्च 2020 को अपरान्ह 4 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मुख्यालय में एक सेमीनार में ज़ोन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना के विषय में जानकारी दी तथा इससे बचाव के उपाय बताये गये।  कोरोना वायरस के लक्षण एवं उपाय इस प्रकार है –
• शिर दर्द, बुखार, जुखाम (फ्लु) जैसि लक्षण होने पर डाक्टर की सलाह तुरंत लें।
• खांसने/ छींक ने से पहले साफ रूमाल का इस्तेमाल करें या फेस-मास्क लगा कर रखें ।
• नाक, मूह या चेहरे को बार बार न छुयें, ऐसा करने पर अपने हाथ साबुन के पानी से धोएं ।
• यदि किसी मरीज को या अन्य व्यक्ति को छुते है तो अपने हाथों को साबुन के पानी से धोएं ।
• अस्पतालो मे, गाडीयों मे तथा सार्वजनीक जगहों मे जाते समय फेस-मास्क जरुर लगा कर जायें । पाकिट मे हाथ धोने का लोशन भी रख सकते है ।
• भीड़ भरे स्थानों से बचें । बच्चें और बुजुर्गों के लिये विशेष सावधानी बरतें ।
• विदेश यात्रा से या पड़ोसी देश से लौट रहे व्यक्ति के सम्पर्क मे आनेसे उपरोक्त साव्धानीयां बरतें ।
• किसी भी प्रकार की परेशानियों के लिए डाक्टर से सलाह ज़रुरु लें |

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा केन्द्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से शल्यक्रिया का शुभारंभ : केन्द्रीय चिकित्सालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में आज दिनांक 06 मार्च, 20120 को श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा दूरबीन पद्धति (लेप्रोस्कोपी) से शल्यक्रिया (ऑपरेशन) का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, समस्त विभागाध्यक्ष, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति (लेप्रोस्कोपी) से शल्यक्रिया (ऑपरेशन) के लाभ :-
• बिल्कुल छोटे चीरे से शल्यक्रिया (ऑपरेशन) एवं बिल्कुल छोटी निशान ।
• ऑपरेशन के बाद बहुत कम दर्द ।
• मरीज की जल्दी रिकवरी होती है और अस्पताल में भर्ती की अवधि कम होती है ।
• मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर जाता है तथा बीमारी के वजह से कार्य से भी दूर कम समय के लिए रहना पड़ता है ।
• रेलवे में अत्याधुनिक दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) जैसी विशेष पद्धति के शुरू होने से बाहरी अस्पतालों की जहाँ रेफेरल कम होगी वहीं रेल को वित्तीय फायदा भी हो पाएगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!