दपूम रेलवे सफलता के साथ लगातार लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 172.83 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य दिया गया है, जिसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने समर्पित रेलकर्मियों के प्रयासों से काफी सफलता के साथ लगातार लक्ष्य प्राप्ति  की ओर अग्रसर है । कोरोना जैसी विषम परिस्थिति के बावजूद भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखते हुए  बेहतर कार्य  किया । आपदा को अवसर में  बदलते हुए न केवल रिकार्ड के मैंटेनेंस कार्य हुए बल्कि अधोसंरचना के लिए कार्य भी तीव्र गति से किया गया । इस वित्तीय वर्ष -2020-21 के 01 अप्रेल से  25 अक्टूबर तक  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 92.62 मिलियन टन माल लदान कर चुका है, यह विगत वित्तीय वर्ष 2019-20 के 01 अप्रेल से 25 अक्टूबर तक  लदान में 92.48 मिलियन टन लदान से कही ज्यादा है । समय एवं परिस्थिति के  मद्देनजर यह आंकड़ा बेहद महत्वपूर्ण एवं आशाजनक है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अपने लोडिंग परफॉर्मेंस को संदर्भित तिथि तक पार करने वाला यह समस्त जोनो में प्रथम रेलवे बन गया है । औसत दृष्टि से देखे तो पिछले वर्ष में  01 अप्रेल से 25 अक्टूबर तक  लदान का औसत 6564 वैगन प्रति दिन रहा जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह औसत 6596 वैगन प्रति दिन है ।  महाप्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीनों रेल मंडलो के अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इसके लिए शुभकामनाएँ  दी एवं बेहतर कार्य के लिए  प्रोत्साहित किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!