दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करेंगे शहर विकास का कार्य : रामशरण

बिलासपुर. शनिवार को स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में मेयर, सभापति व अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन हुआ। इसमें मेयर श्री रामशरण यादव, सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन निर्विरोध चुने गए इसी तरह अपील समिति के सदस्यों में श्रीमती माधुरी पूर्णानंद चंद्रा, अमित कुमार भारते, बंधु मौर्य, रुपाली अनिल गुप्ता निर्विरोध चुने गए। स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री डॉ संजय अलंग ने सभी निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर चुनाव नामांकन एवं नाम निर्देशन दोपहर 12:00 से 12:45 तक हुआ। नामांकन में कांग्रेस पार्टी की ओर से मेयर के लिए श्री रामशरण यादव ने नामांकन दाखिल किया। नियत समय तक और किसी उम्मीदवार में नामांकन दाखिल नहीं किया। इस पर नामांकन का परीक्षण कर पीठासीन प्राधिकारी एवं कलेक्टर श्री डॉ संजय अलग ने नामांकन को विधि मान्य घोषित किया। घोषणा के उपरांत नाम वापसी के लिए समय दिया गया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ अलंग ने श्री रामशरण यादव को मेयर निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। इसके बाद कृषि मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे की उपस्थिति में पीठासीन प्राधिकारी एवं कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने मेयर श्री रामशरण यादव को प्रमाण पत्र दिया।दोपहर 3:00 बजे से सभापति का नामांकन शुरू हुआ। नियत समय में कांग्रेस की ओर से शेख नजीरुद्दीन ने नामांकन दाखिल किया।  परीक्षण एवं नाम वापसी समय  के बाद पीठासीन एवं कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने श्री शेख नजीरुद्दीन को सभापति निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। शाम 6:00 बजे से अपील समिति के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुआ। इसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रीमती माधुरी पूर्णानंद चंद्रा, श्री अमित कुमार भारती एवं बीजेपी पार्टी की ओर से बंधु  मौर्य एवं रुपाली अनिल गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। परीक्षण एवं नाम वापसी प्रक्रिया के बाद इन चारों सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने की। प्रथम सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि दलगत या पार्टी विशेष राजनीति से ऊपर उठकर हम सभी शहर की विकास के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि गाड़ी के दो पहिए होते हैं और दोनों पहियों का संतुलन होने पर भी एक गति में गाड़ी को चलाया जा सकता है। इसके लिए दोनों पहियों का संतुलित होना जरूरी है। इसलिए उन्होंने कहा कि निर्वाचित सभी पार्षद को साथ लेकर एवं निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बनाकर शहर विकास के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने शहर की जनता के आस पर खरे उतरने की बात कहते हुए समस्त शहरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रथम सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि शहर के जितने भी आर्किटेक्ट, डॉक्टर एवं बुद्धिजीवी हैं उनकी एक समिति बनाएंगे। इन समिति के सुझाव से शहर का विकास कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष में संतुलन बनाकर सभी शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी पार्षदों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए संवैधानिक दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने की बात कही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!