दहेज प्रताडऩा से तंग नवविवाहिता ने दी जान, आरोपी पति व सास पुलिस हिरासत में
बिलासपुर. रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर नवविवाहिता ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली है। मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सोंठी निवासी कविता मिश्रा का विवाह डेढ़ वर्ष पहले सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने प्रदीप मिश्रा से हुआ था।
विवाह के बाद से प्रदीप मिश्रा व उसकी मां द्वारा दहेज मोटर सायकल व रुपयों पैसों की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता रहा। 29 सितंबर 2020 की रात भी कविता से साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग नव विवाहिता ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। इसी रात को प्रदीप मिश्रा ने अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए रात्रि 12 बजे उसे ग्राम सोंठी में छोड़ दिया। 30 सितंबर को कविता के परिजन उसे बिलासपुर लेकर पहुंचे। जहां पति और सास ने घर में रखने से इंनकार कर दिया। फिर भी कविता जबरिया अपने सुसराल में रूक गई, इस दौरान फिर से पति और सास ने मारपीट और दहेज की मांग करने लगे। थक हारकर कविता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।
जिसे उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां दो अक्टूबर का उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आरोपी पति व उसके सास के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस सरकंडा पुलिस ने आये दिन मारपीट करने से प्रताडना से तंग आकर मृतिका द्वारा आत्महत्या करने से आरोपियों के विरूद्व अपराध धारा 304 बी,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया प्रकरण में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।