दादा साधू वासवानी जी का 141 वां जन्म उत्सव, अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी दिवस के रूप में बिलासपुर में मनाया गया


बिलासपुर. साधू वासवानी जी का जन्म उत्सव देशभर में 25 नवंबर को अन्तराष्ट्रीय शाकाहार दिवस के रूप में  विश्व भर में मनाया जाता है बिलासपुर में भी मनाया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कलवानी ने जानकारी दी कार्यक्रम  का आरंभ शाम 5:00 बजे रामावेली गार्डन स्थित दादा साधू वासवानी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया उसके पश्चात 6:00 बजे महिला विंग की श्रीमती सपना कलवानी,श्रीमती चित्रा पंजवानी जी  द्वारा नूरी ग्रंथ से उदबोध लिया गया तत्पश्चात भोग लगाया गया।महिला विंग की भाभी सरिता, भाभी ऋचा,भाभी दीप एवं नई बहू श्रुति पंजवानी द्वारा दादा जी के कई भजनों किब सिलेवार प्रस्तुति दी गयी।6:30 बजे प्रोजेक्टर पर दादा जी के संदेश प्रवचनों सीडी ने दर्शकों का मन मोह लिया। 7:00 बजे छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा दादा जी के गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर संस्था के  नानकराम पंजवानी जी के द्वारा एक  भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। श्री सिंधू अमरधाम  झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत श्री शहजादा लालसाई जी भी भटापारा से विशेष रूप से  पहुंचे । दादा जी के मूर्ति पर माला पहना कर दीप प्रज्वलन कर जन्मदिन की सभी भक्तों को बधाइयां दी एवं दादा के जन्म दिन का केक काटा। संत श्री ने साधु वासवानी जीवन के बारे में  कई रोचक किस्से सुनाए एवं भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे। डॉक्टर अभिषेक कलवानी के द्वारा शाकाहार के फायदे  व  मांसाहार से नुकसान के बारे में जानकारी दी । संस्था प्रमुख डॉक्टर रमेश  कलवानी ने बताया विगत कई वर्षों से दादा साधु वासवानी के जी के जन्मदिन के अवसर पर 2 दिन पूर्व बिलासपुर में जागरूकता रैली निकाली जाती थी लेकिन करोना महामारी को देखते हुए इस बार रैली को स्थगित किया गया, सोशल मीडिया के तहत संकल्प पत्र भरवाए  गए एवं होटलों सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं पर जाकर शाकाहारी होने के फायदे बताये एवं संकल्प पत्र भराये गए। संस्था प्रमुख ने आगे बताया कि विश्व भर में साधु वासवानी मिशन मानवता की सेवा एवं पशु पक्षियों को भी जीने का अधिकार है पर पूर्ण समर्पण  के साथ कार्य कर रही है। दादा का संदेश घर घर पहुंचे इस कार्य में छत्तीसगढ़ साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर एवं कलवानी परिवार भी कार्य कर रहा है, कार्यक्रम के अंत में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण हेतु पल्लो पाया गया एवं लाल साई जी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी सरिता पर पंजवानी,दीपा पंजवानी  डॉ हेमंत कलवानी राजू कलवानी, रामावेली पंचायत  के अध्यक्ष रामचंद्र प्रेमानी ,सतीश टहिल्यानी , नवीन पंजवानी सुरेश सोड़ेजा, सुरेश पारवानी  राजेश कलवानी ,डॉ अभिषेक कमलवानी विजय दुसेजा राजकुमार चौधरी डॉ  सुरेश गिदवानी सपना कलवानी कबीर कलवानी गोविंद सोनम रवि पिंटू एवं कई लोगो का सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!