December 9, 2019
दादी – दादा बिखेरेंगे रैंप में जलवे

बिलासपुर.रोटरी क्विंस ऑफ बिलासपुर व यूथ रोटरी क्लब के तत्वाधान में मंगलवार, 10 दिसंबर को उसलापुर रोड स्थित 36 सिटी मॉल में दोपहर 12:00 बजे से बुजुर्गों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में संभाग के विभिन्न वृद्धाश्रम व दिव्यांग स्कूलो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं समेत अन्य प्रतिभागी शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी डांस, रैंप वॉक, गायन समेत अन्य विधाओं की प्रस्तुति करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आईजी श्री प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर श्री संजय अलंग, जिला पंचायत सीईओ श्री रितेश अग्रवाल शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी रोटरी क्वीन्स ऑफ बिलासपुर की अध्यक्षा सुश्री पायल लाठ व यूथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल ने दी।