दिग्गज वकील राम जेठमलानी का निधन, 95 साल की उम्र में दिल्ली में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली. मशहूर वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने रविवार को दिल्ली में अंतिस सांस ली. राम जेठमलानी पिछले दो हफ्ते से गंभीर तौर पर बीमार थे.
राम जेठमलानी देश की गिनती देश के सबसे बेहतरीन वकीलों होती थी. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े केस लड़े और जीते भी. राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील थे. जेठमलानी केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके हैं.
राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर को सिंध के शिकारपुर(अब पाकिस्तान) में हुआ था. 13 साल की उम्र में उन्होंने मेट्रिक पास की. 17 वर्ष की उम्र में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की थी.
अपने शानदार वकालत करियर में राम जेठमलानी ने कई हाईप्रोफाइल केस लड़े. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी केे हत्यारों के लिए केस लड़ा. अटल सरकार में जून 1999 से जुलाई 2000 के बीच वह केंद्रीय कानून मंत्री भी रहे.
दस बड़े केस जो राम जेठमलानी ने लड़े
1-हवाला कांड में लालकृष्ण आडवाणी का बचाव
2-जेसिका लाल हत्याकांड में मनु शर्मा का बचाव
3-इंदिरा गांधी के हत्या के आरोपियों का बचाव
4-राजीव गांधी की हत्या के आरोपियों का बचाव
5-सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह का (गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री का) बचाव
6-2 जी स्पेक्ट्रम मामले में कनिमोझी का बचाव
7-जग्गी हत्या के मामले में अमित जोगी(अजीत जोगी का बेटा) का बचाव
8-जोधपुर यौन शोषण मामले में आसाराम बापू का बचाव
9-भाकपा विधायक कृष्णा देसाई हत्याकांड में शिवसेना का बचाव
10-अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि मामले में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल