दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन पूरी तरह बैन, DM ने जारी किया आदेश


गाजियाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली के बीच आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को दिल्ली की यात्रा पर बैन लगाने का आदेश जारी किया.

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने आदेश में कहा कि जिले में 6 ऐसे कोरोना पॉजिटिव लोगों के केस मिले हैं जो किसी न किसी काम से दिल्ली गए थे. इस रिपोर्ट से यह साफ जाहिर है कि दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आने-जाने वाले लोगों में कोरोना के संक्रमण के फैलने की प्रबल संभावना है.

आदेश में आगे कहा गया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनहित में अग्रिम आदेशों तक दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाता है. हालांकि जरूरी चीजों, बहुत जरूरी कार्य और प्रशासन द्वारा जारी किए गए वैध पास धारकों को दिल्ली आने-जाने की छूट मिलेगी. ये आदेश राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक एक्ट के तहत जारी किया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 2 नए जिले एटा और सुल्तानपुर में COVID-19 के केस सामने आए हैं. जिसके बाद 52 जिलों तक फैले चुके कोरोना के अब तक 1184 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!