August 3, 2019
‘दिल्ली डार्लिंग्स’ के साथ आप भी करेंगीं किटी पार्टी! मिलिए ‘पार्टीगर्ल’ मान्या पाठक से…

नई दिल्ली. टीवी पर जल्द दस्तक देने जा रहे नए पेज 3 रियलिटी शो ‘दिली डार्लिंग्स’ की कंटेस्टेंट मान्या से मुलाकात जरूरी है. क्योंकि मान्या पाठक जब दिल्ली में अपने दोस्तों के लिए किटी पार्टी रखती है तो उस पार्टी को लोग सदियों तक याद रखते हैं.
मान्या शोशेबाजी में किसी सेलीब्रिटी स्टार से बिल्कुल भी कम नहीं है. उन्हें उनके दोस्त कभी डीजे के रूप में देखते हैं तो कभी जबरदस्त डांसर के रूप में.
मान्या की लाइफ के बारे में तो आप उनके इस इंटरव्यू में जान ही गए होंगे. लेकिन अब उनको और करीब से जानने के लिए आपको देखना होगा ‘दिल्ली डार्लिंग्स’. क्योंकि वहां एक साथ मिलने वाली ऐसी ही 10 ‘दिल्ली डार्लिंग्स’.
यह शो शुरू होने जा रहा है 6 अगस्त को जी टीवी पर. यह एकदम डिफरेंट अंदाज वाला रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार रोज रात 11 बजे प्रसारित होगा.