February 27, 2020
दिल्ली में अशांति के कारण एक दिवसीय मौन सभा का आयोजन किया गया
बिलासपुर.दिल्ली और देश में हो रहे दंगों और उसमें होने वाली मौतों से फैली अशांति के कारण बिलासपुर शहर के नागरिक व्यथित और दुखी हैं इसी वजह से आज उन्होंने एक दिन का मौन रखकर अपना रोष व्यक्त किया। स्थानीय कोन्हेर गार्डन में देश में शांति के लिए मौन सभा में भागीदारी करनेवाले नागरिकों में मुख्य रूप से अनिलेश मिश्रा, लक्ष्मी टंडन, संजय अग्रवाल, सूर्यकांत निर्मलकर, शरद जयसवाल, वाहिद अली, नीलोत्पल शुक्ला, अनुज श्रीवास्तव, जीशान खोखर, मोहम्मद आसिफ, फैज अहमद, माज, प्रथमेश इत्यादि थे.