दिल्ली में कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक, रिकवरी रेट 89.82%
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ी है. 6 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 1299 नए मामले सामने आए, इसी दौरान 1008 लोग ठीक हुए, और 15 लोगों की मौत हुई. इन आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश की राजधानी में कोरोना मरीजों की तादाद 1 लाख 41 हजार 531 हो चुकी है, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख, 27 हजार 124 है, वहीं अब तक 4059 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. दिल्ली में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आ रही है और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं. हालात सामान्य होने से सभी ने राहत की सांस ली है.
राहत की बात
देश की राजधानी दिल्ली में करीब 90 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब हो रहे हैं. यानी कहीं न कहीं दिल्ली में कोरोना से जारी जंग के अच्छे नतीजे आ रहे हैं. दिल्ली सरकार द्वारा गुरुवार को जारी सरकारी आकंड़ों (Health Bulletin) के मुताबिक फिलहाल यहां संक्रमण की दर 6.35 फीसदी है. वहीं दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार 348 है.
ये है तैयारी
दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 15475 बेड्स हैं, वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 9,454 बेड्स हैं.