दिल्ली में टैक्स फ्री हुई ‘सांड की आंख’, CM केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिवाली पर रिलीज हुई ‘सांड की आंख (Saand Ki Aankh)’ को टैक्स फ्री कर दिया. इस फिल्म में तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने ट्वीट किया, “दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सांड की आंख को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है. फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए.” ‘सांड की आंख’ देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है. फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया.

शुक्रवार को बड़े पर्दो पर लगने से पहले तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया. हीरानंदानी ने कहा, “यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं. मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है.”

SAAND KI AANKH

तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू के अलावा प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह और पवन चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं. चन्द्रो तोमर के रोल में भूमि पेडनेकर और प्रकाशी तोमर के रोल में तापसी पन्नू की जितनी तारीफ की जाए कम है. भूमि और तापसी ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग का प्रदर्शन किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!