दिल्ली में डॉक्टर ने की खुदकुशी, 4 पन्नों के सुसाइड नोट में AAP विधायक को ठहराया जिम्मेदार


नई दिल्ली. कोरोना के कहर के बीच देवली इलाके में अपना क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है. डॉक्टर का नाम राजिंदर था.

सुसाइड करने से पहले डॉक्टर ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और अपनी मौत के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया है.

पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. शुरुआती जांच और मृतक के बेटे हेमंत की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर राजिंदर सुसाइड मामले में आप (AAP) MLA प्रकाश जारवाल, कपिल नागर और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वो कौन सी ऐसी वजह थी जिसकी वजह से एक डॉक्टर को खुदकुशी करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक मृतक डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाने के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर पानी की सप्लाई का काम भी किया करते थे.

सुसाइड नोट में मृतक डॉक्टर ने लिखा है कि आप विधायक प्रकाश और उसके साथी कपिल लगातार उसको उसे बीजेपी का आदमी बताते हुए धमकाते रहते हैं. इसके अलावा ये लोग दिल्ली जल बोर्ड से आने वाली पेमेंट को रोकने की धमकी भी देते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!