दिल्ली में तेजी से बढ़ रही कोरोना मृतकों की संख्या, नगर निगम को लेना पड़ा ये फैसला
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) से बढ़ते मौत के आंकड़ों को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने निगम बोध घाट में अंतिम संस्कार के प्लेटफार्म की संख्या बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक, निगम बोध घाट में पहले से 104 प्लेटफार्म हैं. जिनमें से 44 कोरोना मरीजों के शव के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा 6 सीएनजी प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें से 3 का इस्तेमाल किया जाता हैं. इनमें भी सिर्फ कोरोना मरीजों के शव का ही अंतिम संस्कार किया जाता है. हालांकि दिल्ली नगर निगम ने मृतकों की संख्या को देखते हुए श्मशान घाट पर 13 नए प्लेटफॉर्म बनाए हैं.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैन जय प्रकाश ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं. परिजनों को मृतक के अंतिम संस्कार में कोई तकलीफ न हो इस वजह से हमने पहले श्मशान घाटों की संख्या बढ़ाई थी और अब दिल्ली के निगम बोध घाट में ही प्लेटफार्म बढ़ा दिए हैं.’
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश की राजधानी में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अबतक 47,102 पहुंच गई है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,904 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से अबतक कुल 17,457 मरीज ठीक भी हुए हैं.