दिल्ली में विधायक ऑफिस के बाहर लूट, पिस्टल फायर कर कैश लूटकर भागे बदमाश


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है.जहां बदमाश खुलेआम गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आप आदमी पार्टी के विधायक के ऑफिस के बाहर बदमाशों ने दो राउंड फायर करने के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.ये वीडियो दिल्ली के तिलक नगर इलाके का है. जहां सोमवार देर शाम करीब 8 बजकर 50 मिनट पर पुलिस को जानकारी मिलती है की. बदमाश बैग लूटकर फरार हो गए.

आम आदमी पार्टी के एमएलए जरनैल सिंह के ऑफिस के साथ ही मनी एक्सचेंज का ऑफिस है. ये शख्स उसी ऑफिस में ही काम करता है. सोमवार देर शाम एक बैग हाथ में लेकर सीसीटीवी में निकलता हुआ नज़र आ रहा है. जैसे ही बैग कार की डिक्की में रखकर कार चलाने के लिए बैठता है, तभी एक के बाद एक, 4 बदमाश पिस्टल के साथ पहुंच जाते हैं.

ये बदमाश जबरन कार का दरवाजा खोलकर गाड़ी में बैठे शख्स को पिस्टल दिखाते हैं और उससे कार की चाबी लेकर कार की डिक्की खोलते हैं. इसके बाद बदमाश हवा में 2 राउंड गोली चलाकर फरार हो जाते हैं.

पुलिस को मनी एक्सचेंजर ने बताया की कार में लेपटॉप था. अब पुलिस सीसीटीवी के जरिये बदमाशों का पता लगा रही है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कार में लैपटॉप नहीं कैश था. इसकी भी जांच की जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!