दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बोले मनीष सिसोदिया, ‘मेरा यह सपना पूरा हुआ’


नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग भी अपने पास रखने वाले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Elections 2020) में शिक्षा (Education) सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा बना रहा, यह उनके लिए सपना पूरा होने जैसा है.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मैंने पांच साल पहले सपना देखा था..मैंने सोचा था कि हमारे देश में चुनाव शिक्षा के मुद्दे पर होंगे. मैं आज खुश हूं कि यह सपना अब पूरा हो रहा है. कल दिल्ली के लोगों खासकर युवाओं के बीच शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था.”

सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार हैं. दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुए और इसके नतीजों की घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान शनिवार (8 फरवरी) को हुआ था.  तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में आप को पूर्ण बहुमत हासिल होते हुए बताया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सीटें तो बढ़ेंगी लेकिन वह आप से काफी पीछे रह जाएगी. वहीं कांग्रेस के लिए इस बार भी बहुत निराशाजनक रहने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!