दिल की धड़कन भी मॉनिटर करते हैं कई स्मार्टफोन्स, जानें डिटेल


नई दिल्ली. भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना एक मुश्किल काम है. लेकिन जब फोन कॉल से लेकर चैटिंग और पेमेंट तक मोबाइल से हो सकता है तो फिर सेहत ध्यान क्यों नहीं रखा जा सकता? बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो आपकी सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं. आज हम ऐसे ही मोबाइल फोन्स की बात करेंगे…

सैमसंग गैलेक्सी एस8 
हार्ट मॉनिटरिंग के मामले में सैमसंग के स्मार्टफोन्स दौड़ में आगे हैं. गैलेक्सी एस8 सीरीज के फोन इस मामले में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. सैमसंग ने एस8 सीरीज में पहली बार हार्ट मॉनिटरिंग या हार्ट रेट सेंसर को इंट्रोड्यूस किया था. फिंगर प्रिंट सेंसर स्पेस से ही हार्ट बीट भी डिटेक्ट हो जाता है. सैमसंग हेल्थ ऐप की मदद से यूजर्स इस सेंसर पर अपनी उंगली रखकर हार्ट रेट चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये फोन 2017 में लॉन्च किया गया था. आप अभी भी इस फोन को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy Note 9
सैमसंग का ही एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 भी पल्स रेट मॉनिटर कर सकता है. ये सबसे आखिरी फोन था जिसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया. फिंगर सेंसर से ही हार्ट बीट मॉनिटर करने वाले इस फीचर को आखिरी बार सैमसंग ने इसी फोन के साथ ऑफर किया था. इस फोन में हार्ट रेट स्कैनर के अलावा नोटिफिकेशन एलईडी और आइरिश सेंसर की भी सुविधा है.

Samsung Galaxy Note 8
हार्ट सेंसर के लिए आप सैमसंग गैलेक्सी एस8 सीरीज के स्मार्टफोन्स भी खरीदे जा सकते हैं. इस फोन के बैकसाइड में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. इस फोन की अच्छी बात ये है कि ये आपके फुट एक्टिविटी को भी मॉनिकर करता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!