दिवाली पर Amitabh Bachchan को आई ‘बाबूजी’ की याद, किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार आम लोगों से लेकर एक्टर्स के परिवार के लिए भी काफी खास रहता है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए भी ये दिन किसी उत्तसव से कम नहीं रहता. वे हर दिवाली खूब धूम-धाम से मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सबसे खास उनके पिता की मूर्ति के आगे रखी गई मोमबत्ती वाली तस्वीर है.
अमिताभ ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘व्रोकला, पोलैंड में बाबूजी की प्रतिमा पर वे दीपावली के दिन ‘दीया’ रखकर उनका सम्मान करते हैं… एक सम्मान, एक गौरव.’ इस फोटो को पोस्ट कर अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) को याद किया है. वे अक्सर अपने पिता को याद करते हैं.
अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने अपनी और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की फोटो पोस्ट की. उस फोटो में दोनों फुलझड़ी जलाते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये ब्लैक एंड वाइट फोटो है. इस पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘दीपावली की अनेक बधाई व शुभकामनाएं ! सुख शांति समृद्धि और अपार स्नेह.’
सोशल मीडिया पर अमिताभ रहते हैं एक्टिव
बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर उनके पोस्ट सामने आते रहते हैं. बीते दिनों ही अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. पूरे इलाज के बाद अब वे स्वस्थ हैं.