दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए Katrina Kaif ने फिर बढ़ाया हाथ, किया ये ऐलान


नई दिल्ली. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दिहाड़ी मजदूरों की मदद को हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने ब्रांड ‘काय ब्यूटी’ के जरिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मदद करेंगी. एक्ट्रेस ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के परिवारों को फिर से सहायता प्रदान करेंगी. कैटरीना कैफ ने अप्रैल में भी भंडारा जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को की मदद करने का संकल्प लिया था. मंगलवार को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “काय ब्यूटी और देहात फाउंडेशन #KareWithKayBeauty के लिए फिर से साझेदारी करने जा रहे हैं. हमने साथ में  हमने महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के गांवों में रहने वाले दैनिक मजदूरों के परिवारों को अपना सहयोग दिया है. इसमें भोजन और सेनेटरी से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं.

कैटरीना ने अपने फैंस से यह आग्रह भी किया कि जरूरत के समय हर मदद के मायने रखती है. इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा साझा किए गए वीडियो के कैप्शन पर भी उन्होंने लिखा है देहात फाउंडेशन अपने काय ब्यूटी से जुड़ी मदद के संबंध में जानकारी दी है. बता दें कि कैटरीना ने प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम केयर) फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी पहले राहत देने का वादा किया था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने योगदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, “मैं पीएम कार्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने का संकल्प लेती हूं.

इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने भी कोरोनो वायरस महामारी के बीच हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं को 10000 फुटवियर देने का संकल्प लिया था. एक प्रेस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था कि, “देश भर में हेल्थकेयर पेशेवर हमारे सच्चे सुपरहीरो हैं, हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर दिन वे काम कर रहे हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं. उनकी हिम्मत, प्रतिबद्धता और बलिदान के चलते ही इस वैश्विक महामारी से असंख्य जीवन बच रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि, हालांकि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि उन्हें अपने जूते में क्या पंसद है, कम से कम उन्हें कुछ ऐसा दे सकते हैं जिसमें वह सहज महसूस करें. उनके वर्क नेचर को देखते हुए उनके पास अपने लिए आसान से साफ-सुथरे जूते और परिधान होने चाहिए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!