दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए Amitabh Bachchan, इनके साथ मिलकर दान के लिए जुटाए 15 करोड़
नई दिल्ली. कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट खड़ा है. हर कोई कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग को जीतने में अपना सहयोग दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने दिल खोलकर दान किया है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.
FWICE ने 5 लाख वर्कर्स की तरफ से AIFEC (All India Film Employess, confederation),अमिताभ बच्चन, कल्याण ज्वेलर्स और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को ढेर सारा धन्यवाद दिया है. बिग बी ने 1500 रुपए के एक लाख बिग बाजार के कूपन दिए गए हैं. जिसका टोटल अमाउंट ₹15 करोड़ है. FWICE ने कहा covid 19 के महामारी में हमारे मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों की मदद करने के लिए बहुत शुक्रिया.
इसी के साथ ही एआईएफईसी (AIFEC) ने एआईएफईसी के जनरल सेक्रेटरी उन्नीकृष्णन (Unnikrishnan) का ध्यवाद किया जिन्होंने महाराष्ट्र में काम करने वाले डेली वेज वर्कर्स को 5 करोड़ 25 लाख रुपए के बिग बाजार के कूपन दिए हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एफ डब्लू आई सी ई (FWICE) में कई सारी एसोसिएशन हैं और कुल मिलाकर फिल्म इंडस्ट्री के 5 lakh वर्कर लिए काम करते हैं. कई सारे सेलेब्रिटीज ने प्रोडक्शन हाउसेस ने बढ़-चढ़कर फेडरेशन के साथ जुड़े हुए मेंबर्स को काफी डोनेशन दिया है.