दीपावली को देखते हुए पीएम मोदी सम्मेलन में वर्चुअली होंगे शामिल

 

भारत-अमेरिका व्यापारिक टकराव और रूस से तेल आयात को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में होने वाले ASEAN-India समिट में व्यक्तिगत रूप से शामिल न होकर इसे वर्चुअल रूप से संबोधित करने का निर्णय लिया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि मोदी ने उन्हें फोन पर बताया है कि दीपावली पर्व के चलते वे ऑनलाइन जुड़ेंगे। अनवर ने इस फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

 

बता दें कि यह वही समय है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि भारत रूस से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल में कटौती करेगा। भारत ने अभी तक इस दावे पर औपचारिक पुष्टि नहीं की है, जबकि अमेरिकी प्रशासन ने हाल ही में रूस की दो बड़ी तेल कंपनियों Rosneft और Lukoil पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। भारतीय रिफाइनिंग सेक्टर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने भी माना है कि इन प्रतिबंधों के बाद रूस से तेल आयात करना लगभग असंभव हो जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!