दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने बैठक का हुआ आयोजन

बिलासपुर. सिटी कोतवाली थाने में श्री रोहित बघेल एडिशनल एसपी यातायात श्री निवेश बरैया सीएसपी कोतवाली परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली यातायात व्यवस्था मणि भगतजी पुनीत जी के नेतृत्व में समस्त व्यापारी संघ की बैठक दीपावली पर यातायात व्यवस्था पर आयोजित की गई उक्त बैठक में गोल बाजार व्यापारी संघ के संरक्षक श्री सुधीर खंडेलवाल जी गोल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे शास्त्री मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा गोल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष सराफ जी तेलीपारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल जी सदर बाजार व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष विजय कुमार गांधी सचिव अनिल गुप्ता जी रमेश बजाज जी प्रताप आई लानी जी गिरधारी छत्रिय जी गोविंद तोल वानी त्रिवेद विश्वकर्मा प्रकाश बदलानी रूपचंद हिरवानी आदि व्यापारी उपस्थित थे.