दीपावली बाजार पर नगर निगम अमले से समन्वयक बनाकर टेंट और पंडाल लगाए व्यापारी : महापौर
बिलासपुर. त्यौहारी सीजन को देखते हुए महापौर रामशरण यादव गोल बाजार, सदर बाजार के व्यापारियों से मिले और उनकी समस्या सुनीं। साथ ही व्यापार करने में आ रही समस्या के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निवारण कराने की बात कही। गोल बाजार, सदरबजार के व्यापारियो के सांथ बैठक मे महापौर रामशरण यादव व नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन ने एक – एक कर सभी व्यापारीयों की समस्याएं सुनीं व त्यौहारी सीजन मे रोड मे पंडाल व टेंट आदि लगाने के आग्रह पर नगर निगम अमले से समन्वयक बनाकर सहयोग मांगा, ताकि सभी व्यापारीयों का व्यापार अच्छे से हो व ग्राहको की भीड़ ज्यादा न लगे। वहीं व्यापारियों ने बताया कि सिम्स चौक और सिटी कोतवाली के पास ट्रफिक पुलिस ने बेरिकेट लगा रखा है। जिसके कारण ग्राहको को आने में जाम का सामना करना पड़ता है। साथ ही आए दिन चालानी कार्रवाही की जा रही है। जिसके कारण व्यापार पर असर पर रहा है। कोरोना के कारण वैसे भी इस बार व्यापार मार खाया हुआ है। कम से कम त्यौहार के सीजन में चालानी कार्रवाही न हो जिसमें महापौर ने जिला प्रशासन से बात कर समस्या का निराकरण करने की बता कही है। बैठक में पूर्व महापौर श्री राजेश पांडेय व बाटू सिह ने भी अपने अपने सुझाव दिए, गोल व सदर बाजार के सभी व्यापारी बैठक मे उपस्थित रहे।