October 14, 2020
दीये से पैरा में लगी आग झुलसी महिला सिम्स में भर्ती
बिलासपुर। डायल 112 से मिली जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर की रात्रि समय लगभग 10 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना बिल्हा क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमेरिकापा में एक महिला आग से जल गई है।
सूचना पर डायल 112 बिल्हा इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचे जहाँ कॉलर आजू राम निषाद ने बताया कि आहता मुगेशिया बाई निषाद पति सालिक राम उम्र 35 साल रात में जानवर को पैरा दे रही थी कि अचानक घर में जल रहे दीये से पैरा में आग लग गई जिसके चपेट में आने से बुरी तरह से जल गई है। डायल 112 टीम द्वारा पीडि़ता को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से सिम्स हॉस्पिटल भिजवाए। इस कार्रवाई में आरक्षक छोटे लाल पटेल एवं चालक शरद यादव का सराहनीय योगदान रहा।