दीवाली के अवसर पर मुख्यमंत्री के शुभकामनाएं और संदेश लेकर शहीद परिवार जनों के बीच पहुँची बिलासपुर पुलिस
बिलासपुर. दीवाली के अवसर पर किया गया शहीदों को नमन, मुख्यमंत्री के शुभकामनाए और संदेश लेकर शहीद परिवार जनों के बीच पहुँची बिलासपुर पुलिस। सभी शहीदों के परिजनों के घर घर जाकर बिलासपुर पुलिस ने दिया दीपावली सन्देश। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शहीद पुलिस परिवारों के योगदान की स्मृति करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्र में निवासरत शहीद पुलिस परिवारों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं एवं उनसे प्रत्यक्ष रूप से भेंट कर छत्तीसगढ़ शासन के शुभकामनाओं एवं संदेशों को पहुंचाने हेतु निर्देशित किया था।
छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक एवं उनकी अलग अलग टीमों के द्वारा जिला बिलासपुर में निवासरत 24 शहीद परिवारों से भेंट कर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री के दीपावली पर्व के शुभकामनाओं एवं उपहार लेकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।