दी विजडम ट्री फाउंडेशन ने होम्योपैथी दवाई व पीपीई किट का वितरण किया
बिलासपुर.दी विजडम ट्री फाउंडेशन, बिलासपुर की संस्थापक डॉ पलक जायसवाल द्वारा कोरोना महामारी मैं कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत एनसीसी के छात्रों एवं एनसीसी अधिकारियों को इस महामारी से लड़ने मैं प्रभावी होम्योपैथी दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। यह दवाई आयुष मंत्रालय द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु मान्य की गई है।
7 वी वाहिन छत्तीसगढ़ एनसीसी द्वारा कर्नल रजनीश मेहता की कमान में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंक, राशन दुकान, सब्जी मंडी, चौक चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स की ड्यूटी सामाजिक दूरी का पालन करवाने एवं कोरोना महामारी से बचने के उपाय की जानकारी देने के लिए लगाई गई है।
जिसमें बिलासपुर के साथ तखतपुर एवं जांजगीर चांपा के एनसीसी छात्र भी अपना कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। एनसीसी के इस कार्य के लिए लाल खदान स्थित चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, डीपी विप्र कॉलेज बिलासा कन्या महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज के एनसीसी के छात्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। संस्था दी विजडम ट्री फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा उक्त होम्योपैथी दवाई का वितरण सोमवार को पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में किया गया, जांजगीर में कार्यरत एनसीसी कैडेट्स के लिए दवाई लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री को तथा तखतपुर में कार्यरत कैडेट्स के लिए केयरटेकर विपिन अग्रहरि को सौंपी गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा ने किया इस अवसर पर लेफ्टिनेंट एसपी श्रीवास अशोक नागपुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार और विजडम ट्री फाउंडेशन की ओर से डॉ पलक जायसवाल पूजा शर्मा और अंकित दुबे उपस्थित थे। इसके पश्चात संस्था ने बिलासपुर के केंद्रीय जेल में कार्यरत अधिकारियों और मेडिकल टीम के लिए पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजर लिक्विड हैंड वॉश और होम्योपैथी मेडिसिन जेल सुपरिटेंडेंट श्री एस के मिश्रा को सुपुर्द किया। जेल सुपरिटेंडेंट एस के मिश्रा ने संस्था का धन्यवाद देते हुए कहा की विजडम ट्री फाउंडेशन का कार्य सभी फील्ड में सराहनीय है और इस वक्त उन्हें पीपीई किट की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने डॉ पलक जायसवाल का आभार व्यक्त किया। एनसीसी कैडेट्स और जेल में बांटी गई होम्योपैथिक दवाई चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के होम्योपैथिक कॉलेज में बनी है जिसका वितरण पिछले कई दिनों से संस्था द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। केंद्रीय जेल में सामग्री वितरण के समय संस्था की फाउंडर डॉक्टर पलक जायसवाल चौकसे कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष जायसवाल, पूजा शर्मा, अंकित दुबे और ऋषभ शर्मा मौजूद थे।