दुनियाभर की टी-20 लीग में क्रिकेटर्स को वक्त पर नहीं मिल रहा है पैसा : FICA रिपोर्ट
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के महासंघ FICA की ताजा सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कई खिलाड़ियों को दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग में देर से भुगतान या भुगतान नहीं होने की समस्याएं आ रही है जिनमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी शामिल है. रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले कुछ साल में एक तिहाई से ज्यादा खिलाड़ियों को परेशानी आई है. फिका की पुरूष वैश्विक रोजगार रिपोर्ट के अनुसार 34 प्रतिशत खिलाड़ियों को ये समस्यायें आई हैं.
ग्लोबल टी20 लीग कनाडा, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL), अबुधाबी टी10 लीग, कतर टी10 लीग, यूरो टी20 स्लैम और मास्टर्स चैंपियंस लीग में भुगतान संबंधी दिक्कत आई हैं. इनमें बीपीएल किसी पूर्णकालिक सदस्य देश द्वारा आयोजित एकमात्र लीग है जबकि बाकी लीगों में भी दुनिया के जाने माने खिलाड़ियों ने भाग लिया.
फिका ने आईसीसी (ICC) को इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. फिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम मोफाट ने कहा, ‘अनुबंध के उल्लंघन और खिलाड़ियों को भुगतान नहीं करने के मामलों पर गौर किया जाना चाहिए आईसीसी को इस दिशा में प्रयास करना होगा.’
अब इसको लेकर आईसीसी का रुख क्या होगा ये देखने वाली बात होगी. आईपीएल (IPL) को लेकर फिका ने इस
तरह की रिपोर्ट नहीं दी है. इसका मतलब ये है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का भुगतान सही वक्त पर किया जाता है.