दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर जोकोविच ने किया इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का फैसला


बेलग्रेड. सर्बिया के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने कहा है कि वो यूएस ओपन (US Open) में हिस्सा लेंगे. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगे ब्रेक के बाद ये पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा. जोकोविच ने ट्वीट किया, ‘मैं इस बात की पुष्टि कर खुश हूं कि मैं सिनसिनाटी टेनिस और अमेरिका ओपन में हिस्सा लूंगा.’

इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल का नाम शामिल हैं. इसके अलावा महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने भी कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. बड़े खिलाड़ियों के हटने का फायदा भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) को हुआ है, उन्हें इस टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले में सीधी एंट्री मिल गई है. उन्होंने लिखा, ‘कई तरफ से चुनौतियों और बाधाओं को देखते हुए यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन दोबारा प्रतिस्पर्धा करने की बात ने मुझे काफी उत्साहित कर दिया.’ अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में से हालांकि कई स्टार खिलाडियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसमें स्पेन के राफेल नडाल का नाम शामिल हैं. इसके अलावा महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने भी कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था. बड़े खिलाड़ियों के हटने का फायदा भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) को हुआ है, उन्हें इस टूर्नामेंट के सिंगल्स मुकाबले में सीधी एंट्री मिल गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!