March 23, 2020
दुनिया को ताकत दिखाने चला था पाकिस्तान, मात्र 2 मिनट में ही टूट गया सपना
नई दिल्ली. पाकिस्तान का 750 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल बनाने का सपना टूट गया है. बाबर -2 मिसाइल दो मिनट में ही जमीन पर आ गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का 750 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली बाबर-2 क्रूज मिसाइल प्रोग्राम को बड़ा धक्का लगा है. इस महीने की 14 तारीख को बलूचिस्तान के रेंज से किये गए बाबर मिसाइल का टेस्ट पूरी तरह फेल हो गया है. मिसाइल ने जैसे ही हवा में करीब 14 किलोमीटर की उड़ान भरी मिसाइल कुछ ही मिनटों में जमीन पर आ गिरी. पाकिस्तान की सब सोनिक मिसाइल बाबर-2 का ये दूसरा टेस्ट है जो लगातार फेल हुआ है. पाकिस्तान का दावा है कि बाबर-2 मिसाइल अपने साथ परमाणु भी ले जाने में सक्षम है.