दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान ने मजेदार तरीके से दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश
लंदन. कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया थम सी गई है. इस बीच दुनिया के सबसे तेज इसान उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने ओलंपिक रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सामाजिक दूसरी बनाए रखने की अपील की है. बोल्ट ने ट्विटर पर पर अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में बोल्ट फिनिशिंग लाइन पर है, और बाकी धावकों से अलग नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ” सामाजिक दूरी. आप सभी को ईस्टर की बधाई.
ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अपनी तस्वीर का इस्तेमाल ये दिखाने के लिए किया कि इस मुश्किल हालात में हर किसी को कैसे पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए. बोल्ट ने ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 2, साल 2012 के लंदन ओलंपिक में 3, और साल 2016 के रिया डी जनेरियो ओलंपिक में 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इनकी तेज स्पीड की वजह से उन्हे ‘लाइटनिंग बोल्ट’ कहा जाता है.