दुष्कर्मी का आरोपी पहुंचा जेल

शाजापुर. न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आरोपी रामसिंह पिता स्व.बलदेवसिंह वर्मा निवासी रनायल का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 01/10/2020 को पीडिता ने थाना अवंतिपुर बडोदिया पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, करीब ढाई माह पूर्व जब उसके मम्मी पापा ईलाज के लिए बाहर गये हुए थे तब दोपहर में आरोपी घर में आया और बुरी नियत से उसके साथ अश्लील हरकत की। वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि, चिल्लायेगी तो तेरा गला काटकर मार दुंगा और आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। उसके 15 दिन बाद जब मम्मी पापा उसके मामा के यहां गये थे तब भी आरोपी आया और धमकी देकर उसके साथ खोटा काम बलात्कार करके चला गया । इसी तरह आठ दिन बाद जब पीडिता के माता पिता ईलाज के लिए बाहर गये थे तब आरोपी ने धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया। पीडिता ने हिम्मत करके घटना की सारी बात माता पिता को बताई। फिर वह रिपोर्ट करने थाना आयी। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।