April 29, 2020
दूसरे राज्यों में रुके छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी मांगी गई अभिभावकों से
बिलासपुर. विभिन्न राज्यों के स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत लॉकडाउन के कारण रुके बिलासपुर जिले के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा मंगाई जा रही है। कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया है। अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं से उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जिस जगह पर छात्र, छात्रा रुके हैं वहां का पता दर्ज कराने के लिए कहा गया है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक भार्गव के मोबाइल नंबर 9009154698 पर जानकारी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त सहायक संचालक श्री पी. दासरथी मोबाइल नंबर 8319311582 या उनके कार्यालय के सहायक श्री सुमन्त यादव के मोबाइल नंबर 9826388847 पर भी जानकारी दी जा सकती है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी इसकी सूचना दे सकते हैं।