देखें वीडियो : खपरगंज,जूनीलाईन में पुलिस के काफिले पर लोगों ने की पुष्प वर्षा
बिलासपुर. पूरे देश के साथ बिलासपुर में भी मार्च माह के अंतिम सप्ताह से कोरोनावायरस के साथ शुरू हुई जंग में जिला प्रशासन के साथ पुलिस महकमे का अधिकारी और जमीनी अमला जिस तरह दिन रात लोगों की सेवा में जुटा हुआ है।उससे शहर की जनता अभिभूत है। कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही जंग में पुलिस के अधिकारियों और जवानों की भूमिका ने उन्हें आम जनता के दिलों से जोड़ लिया है। शहर लोग पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को अब नायक की छवि में और भावनात्मक रूप से अपने काफी नजदीक पा रहे हैं।
शायद इन्हीं एहसासों का असर था कि बृहस्पतिवार की शाम को जब पुलिस अधिकारियों और जवानों का का काफिला शहर के खपरगंज,जूूनीलाईन से गुजरा। तो वहां रहने वाले लोग सड़क के दोनों ओर स्थित अपने मकानों से इन पर पुष्पों की वर्षा करते रहे। सिटी कोतवाली तेलीपारा की दिशा से खपरगंज में दाखिल हुआ पुलिस के जवानों का यह काफिला जब तक मध्यनगरीय चौक की ओर नहीं बढ़ गया, तब तक,सड़क के दोनों ओर के घरों से, उन पर लगातार फूलों की बारिश होती रही।