May 14, 2020
देखें VIDEO : मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी
मुंगेली. शहर के पड़ाव चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लगने से पूरा मेडिकल स्टोर जलकर खाक हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार शहर के पड़ाव चौक स्थित गणेश मेडिकल स्टोर में गुरूवार की सुबह आग अचानक आग लग जाने के कारण पूरे चौक में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहंुची और आग पर काबू पा लिया। मालूम हो कि पड़ाव चौक स्थित मेडिकल स्टोर के समीप अन्य दुकानों का भी संचालन होता है तथा शहर का मुख्य चौराहा होने के कारण लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है। हालांकि आगजनी के समय किसी प्रकार की कोई दुखद घटना नहीं हुई।