देखें VIDEO : शराबियों को प्रोत्साहित करने बरसाया फूल,आबकारी विभाग ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर. शराब दुकान के आसपास ग्राहकों पर फूल बरसाकर प्रोत्साहित करना आबकारी अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में है। जिस भी व्यक्ति ने ऐसा किया है उसे चिन्हाकित करने के लिए आबकारी वृत्त के प्रभारी को जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसा करके फूल बरसाने वाले लोगों ने आपराधिक कृत्य किया है। दूसरी तरफ जिले में गुरुवार को लगभग दो करोड़ रुपए की शराब का विक्रय किया गया। 355 ग्राहकों को होम डिलीवरी दी गई।
पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित शराब दुकान में शराब लेने के लिए लाइन में खड़े व्यक्त्यिों पर दो व्यक्तियों ने गुरुवार को दोपहर में मशीन से फूल बरसाएं। लोगों को यह माजरा समझ में आते इसके पहले वे दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा कि शराब लेने के लिए लाइन पर खड़े व्यक्तियों के विरोध में या पक्ष में फूल बरसाए गए । अनेक लोग इसे एक दल विशेष के विरोध के तौर पर देख रहे थे । लेकिन कुछ घंटे बाद ये पता चला कि एक पियक्कड़ समर्थक ने ऐसी हरकत की है। शराब दुकान पर ग्राहकों पर फूल बरसाने के मामले की जांच वृत्त अधिकारी करेंगे। इसमें संबंधित व्यक्ति की खोजखबर ली जाएगी। आबकारी नियमों के उल्लंघन पर दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को जिले में लगभग दो करोड़ रुपए की शराब बेची गई। शासकीय दुकानों से शराब बेचने का चौथा दिन रहा। हालांकि अब दुकानों में पहले दिन के समान मारामारी नहीं दिख रहीं। जिले में 355 लोगों को शराब की होम डिलीवरी दी गई। अब तक लगभग दो हजार लोगों ने होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके है। इस आवेदन में आवेदक का आधार कार्ड व जन्म तिथि अनिवार्य किया गया है। तभी ग्राहक के पास ओटीपी नंबर पहुंचता है। मशीन से फूल बरसाकर सैकड़ों लोगों की जान को जोखिम में डाला गया। कोविड 19 का संक्रमण इन दिनों फैला हुआ है। ऐसी दशा में निश्चित तौर पर मशीन और फूलों को सैनिटाइज्ड नहीं किया गया । इससे लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का कार्य किया गया